Royal Enfield Classic 350 में हुए कुछ नये बदलाव, जल्द होने वाला है लॉन्च, इन सभी फीचर्स की संभावना

By Manish Sharma

Updated on:

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic के चाहने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है, जल्दी ही Royal Enfield की नई अपडेटेड वर्शन Royal Enfield Classic 350 भारत में लॉन्च होने वाली है| Royal Enfield की सेल्स में पिछले कुछ महीनों से 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रहा है|

जिस कारण कंपनी ने Royal Enfield Classic में अपग्रेड करने का फैसला लिया है| और ऐसे भी फेस्टिवल्स सीजन भी आ रहा है जिससे शायद सेल्स में वृद्धि देखने को मिले| इस नये Royal Enfield Classic 350 में कुल तीन बदलाव किये गयें हैं|

Enfield Classic 350 बाइक को 12 अगस्त यानी की आज लॉन्च किया जायेगा। तो आयेइए आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की आखिरकार इसमें बदलाव क्या-क्या किये गए हैं|

Royal Enfield Classic 350 features (फीचर्स)

अपडेट की गयी Classic 350 को अब कुल 5 वैरिएंट में उपलब्ध किया जायेगा| जिसमें से वैरिएंट होगी: हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क तथा टॉप-स्पेक क्लासिक क्रोम | उम्मीद किया जा रहा है की इसके सबसे बेस वैरिएंट को और भी ज्यादा किफैती रखने के लिए इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है|

इसके अलावा इसके डार्क मॉडल में अलॉय व्हील्स तथा ट्यूबलेस टायर्स दिया जा सकता है| साथ ही साथ इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है की इस बार Royal Enfield अपने इस Classic 350 में LED हेडलैंप दे सकता है, और यह किसी एक वैरिएंट मे नहीं बल्कि सभी वैरिएंट में दिया जा सकता है|

लेकिन सिर्फ डार्क तथा टॉप-स्पेक क्लासिक क्रोम वैरिएंट में ही LED इंडिकेटर दिया जा सकता है| साथ ही इन दोनों वैरिएंट में एडजस्टेबल लीवर के साथ स्टैंडर्ड भी दिया जा सकता है|

नयी Enfield Classic 350 की कीमत

अभी फिलहाल Classic 350 का जो मॉडल बाजार में बिक रहा है उसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये तक है| लेकिन अब देखना होगा की Royal Enfield कंपनी इस Enfield Classic 350 की कीमत भारतीय बाजार में कितना रखता है| वैसे मेरी माने तो Royal Enfield इस नये बाइक के कीमत में बिल्कुल भी वृद्धि नहीं करेगा क्योंकि पहले ही उनके सेल्स में काफी गिरावटें आ गयी है|

और अब अगर कंपनी इस नये Enfield Classic 350 की कीमत में ज्यादा वृद्धि करेगा तो फिर वैसे भी यह बाइक बिकने नहीं वाला होगा और कंपनी की सेल्स और भी गिर जायेगी| इसीलिए कंपनी पुराने Enfield Classic 350 के जैसे ही कीमत रखेगी फर्क सिर्फ इतना होगा की नये वाले में कुछ अपग्रेड देखने को मिलेंगे|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment