सैमसंग ने दो स्मार्टवाच Samsung Galaxy Watch 7 तथा Watch Ultra को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी फीचर्स

By Manish Sharma

Published on:

Galaxy Watch

सैमसंग ने हाल ही में अपने दो स्मार्टवाच Samsung Galaxy Watch 7 तथा Watch Ultra को भारत में कर दिया है| सैमसंग ने पहली बार अपने गैलेक्सी वाच सीरीज में अल्ट्रा मॉडल को प्रस्तुत किया है, जो की सीधे तौर पर एप्पल के महंगे वाच को फीचर्स के मामले में कड़ी टक्कर दे रहा है|

ऐसा इसीलिए कह सकते है क्योंकि सैमसंग ने Galaxy Watch Ultra का डिजाईन थोड़ा बहुत Apple Watch Ultra 2 से मिलता जुलता भी लग रहा है खासकर इसके स्ट्रैप बिल्कुल वैसे ही लग रहे है|

तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से दोनों ही स्मार्टवाच के फीचर्स और भारतीय बाजार में कीमत की बात करते है| साथ ही आपको ये दोनों में से कोई भी स्मार्टवाच लेना चाहिए या फिर नहीं, इसके बारे में भी बतायेंगे|

इसे भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R जल्द ही 500mAh बैटरी के साथ भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें लीक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 7 के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch 7 दो डायल में लॉन्च किया गया है: 40 mm तथा 44 mm | 40 mm डायल वाले स्मार्टवाच का वजन 28.8 ग्राम तथा 44 mm डायल वाले स्मार्टवाच का वजन 33.8 ग्राम है। इसमें 1.5-इंच का एक सुपर-एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है|

इसके अलावा दोनों ही मॉडल स्मार्टवाच में ऑलवेज-ओन्न डिस्प्ले का आप्शन दिया हुआ है| तथा रेगुलर मॉडल में Exynos W1000 का प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है|

वहीं दोनों ही स्मार्टवाच में Google Wear OS आधारित One UI 6 Watch दिया गया है| 40mm डायल वाले स्मार्टवाच में 300mAh की बैटरी है और 44mm डायल वाले स्मार्टवाच में 425mAh की बैटरी दी गयी है|

भारतीय बाजार में कीमत:

40 mm डायल: ₹ 32,999
44 mm डायल: ₹ 39,999

Samsung Galaxy Watch Ultra के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch Ultra स्मार्टवाच को एक ही डायल वाले मॉडल में लॉन्च किया गया है| 47 mm मॉडल जिसका वजन 60.5 ग्राम है| Watch Ultra में टाइटेनियम ग्रेड का फ्रेम है और 1.5 इंच की सुपर एमोलेड वाली ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स है|

Watch Ultra स्मार्टवाच को वाटर रेसिस्टेंस के लिए रेटिंग 10ATM की मिली है| स्मार्टवाच में 590mAh की एक बड़ी बैटरी दी जाती है, जिसके साथ WPC आधारित वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है|

सैमसंग ने यह दावा किया है की पॉवर सेविंग मोड में यह स्मार्टवाच 100 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है| वाच में बहुत सरे सपोर्ट-मोड दिए गए है| वाच में इमरजेंसी के लिए इमरजेंसी सायरन भी दिया गया है जिसकी की अगर आप किसी भी मुसीबत में हो या फिर आपका स्मार्टवाच खो गया हो उस परिस्तिथि में यह फीचर काम आएगा|

भारतीय बाजार में कीमत: ₹ 69,999

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 5G: भारत में जल्द होने वाला है लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स

Manish Sharma

1 thought on “सैमसंग ने दो स्मार्टवाच Samsung Galaxy Watch 7 तथा Watch Ultra को भारत में किया लॉन्च, देखें सभी फीचर्स”

Leave a Comment