Car

टाटा की Tata Curvv EV: फुल चार्ज करने पर देगी 600Km की रेंज, धांसू लुक के साथ जल्द देगी बाजार में दस्तक

By Manish Sharma

Published on:

Tata Curvv EV

जिस प्रकार से EV यानी इलेक्ट्रिक वाहनों के बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है की अब लोग भी सतर्क हो गए है और अपने भविष्य को देखकर ही वाहन खरीद रहे हैं, क्योंकि अभी वे कुछ ज्यादा पैसा लगाकर इलेक्ट्रिक वहां न लेकिन कोई ईंधन से चलने वाले वहां को लेते है तो उन्हें फिर से ईंधन से चलने वहां को बेचकर इलेक्ट्रिक वाहन की ओर अग्रसर होना होगा, इससे अच्छा क्यों न कुछ पैसे ज्यादा लगाकर इलेक्ट्रिक वाहन ही ख़रीदा जाये जिससे प्रयावरण भी सुरक्षित रहेगा और खर्चा भी कम होगा, ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने वाले सोच रहे हैं|

साथ ही अपने भारत की कंपनी टाटा भी एक के बाद एक धांसू इलेक्ट्रिक वाहन बनाये जा रहे है| हाल ही में एक टाटा ने अपने Tata Curvv EV का एक दृश्य दिखाया है तथा इस कार के कुछ फीचर्स भी बताए हैं| इस कार में सबसे ज्यादा हाइलाइ इसके डिजाईन जो की एक कर्व प्रकार के सेफ के साथ आता है तथा टाटा ने यह दावा किया है की यह कार सिंगल चार्ज में 600 Km की रेंज दे सकती है| तो चलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी Tata Curvv EV के फर्स्ट लुक तथा संभावित फीचर्स के बारे में बताते हैं|

इसे भी पढ़ें: महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज

Tata Curvv EV के फीचर्स तथा इंटीरियर

टाटा के प्रस्तुत किये गए इमेज से यह पता चल रहा है की इस कार का इंटीरियर बिल्कुल टाटा के अपने Nexon कार के तरह ही दिख रहा है| और विशेष रूप से Nexon के टोप मॉडल में जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट लगाया गया है बिल्कुल वही 12.3 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस कार में भी दिया जा सकता है|

Tata Curvv EV कार में नेविगेशन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ट्रेपेजॉइडल एसी वेंट, टच-बेस्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम तथा सनरूफ के साथ JBL स्पीकर भी देखने को मिल सकता है| इस कार के कुछ-कुछ डिजाईन तथा फीचर्स हैरियर, सफारी से भी मिलते जुलते है तनी की आप कह सकते है की टाटा ने इस कार में एक एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की है|

कार में सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो सभी टाटा की कारों की तरह भी इस कार ने 5 स्टार रेटिंग प्राप्त किया है, क्योंकि इस कार में 6 एयरबैग भी आते है तो टाटा ने सेफ्टी देने के मामले में कहीं भी कंजूसी नहीं किया है|

बैटरी बैकअप तथा रेंज

लीक हुए खबर के मुताबिक Tata Curvv EV को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज दो वैरिएंट में उपस्थित किया जायेगा| स्टैंडर्ड वैरिएंट में 40.5 kWh का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जिसे एक बार फुल चार्ज कर देने पर 465 किलोमीटर तक की रेंज देगी तो वहीँ दूसरी ओर लॉन्ग रेंज वैरिएंट में 55 kWh का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जिसे एक बार चार्ज करने पर यह कार आपको 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है|

भारतीय बाजार में Tata Curvv EV की संभावित कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे हैं की इस Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक वाहन के ICE वैरिएंट की शुरुवाती कीमत 11 लाख है और यह एक्स-शोएरूम कीमत है तथा इसमें सबसे टोप वैरिएंट की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख तक हो सकता है| इस कार का मार्किट में कॉम्पिटिटर होंडा एलीवेट, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे कारें है| अब आते है की आपको इस कार का इन्तेजार करना चाहिए या फिर कोई दूसरी कार ले लेना चाहिए| तो यह पूरी तरह से आपके ऊपर है की आपको एक अपने भारतीय कार कंपनी का कोई कार लेना है या फिर कोई दूसरा|

Manish Sharma

Leave a Comment