मात्र ₹14,990 में लॉन्च हुआ Thomson नियो सीरीज का लैपटॉप, विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प

By Manish Sharma

Published on:

Thomson

Thomson कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नये Thomson Neo सीरीज के लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है और इन लैपटॉप को कंपनी ने पूरी तरह से स्टूडेंट के लिए बनाने की कोशिश की है जिस कारण इन सब लैपटॉप के कीमत भी काफी किफाईती रखी गयी है|

कंपनी ने इस लैपटॉप के कुल छह वैरिएंट बाजार में प्रस्तुत किया है जिसकी कीमत 14,990 से शुरु है जबकि सबसे उच्च वैरिएंट की कीमत 43,999 रूपए तक देखने को मिलता है| 14,990 रूपए वाले वैरिएंट के लैपटॉप में 14.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है जबकि बाकि सभी वैरिएंट में 15.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है|

इसे भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R जल्द ही 500mAh बैटरी के साथ भारत में होने वाला है लॉन्च, देखें लीक हुए फीचर्स

Thomson नियो सीरीज का भारतीय बाजार में कीमत

थॉमसन कंपनी ने इस नियो सीरीज को भारत में कुल छह वैरिएंट लॉन्च किया है – Thomson Intel Celeron, Thomson Intel Core i3 12th Gen 256GB SSD, Thomson Intel Core i3 12th Gen 512GB SSD, Thomson Intel Core i5 12th Gen 1235U 8GB RAM, Thomson Intel Core i5 12th Gen 1235U 16GB RAM तथा Thomson Intel Core i7 12th Gen 1255U |

ModelRAMSSDPrice in India
Thomson Intel Celeron4GB128GB ₹ 14,990
Thomson Intel Core i3 12th Gen 256GB SSD8GB256GB₹ 26,990
Thomson Intel Core i3 12th Gen8GB512GB₹ 27,990
Thomson Intel Core i5 12th Gen 1235U8GB512GB₹ 37,999
Thomson Intel Core i5 12th Gen 1235U16GB512GB₹ 37,990
Thomson Intel Core i7 12th Gen 1255U16GB512GB₹ 43,999

थॉमसन नियो सीरीज के स्पेसिफिकेसन्स

थॉमसन नियो सीरीज में जितने भी लैपटॉप लॉन्च हुए है उनमें से सबसे सस्ता लैपटॉप Thomson Intel Celeron है जिसमें 4GB की रैम तथा 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है| इस लैपटॉप में 14.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है| यह लैपटॉप उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत बढ़ियाँ है जो की सिर्फ लाइव क्लासेज करते है या फिर छोटे मोटे काम करते है|

इसके अलावा सभी वैरिएंट के लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्‍प्‍ले देखने को मिलता है जो की FHD रेजॉलूशन ऑफर करता है| Intel Core i3, Intel Core i5 तथा Intel Core i7 प्रोसेसर वाले सभी लैपटॉप्‍स में इंटेल का आइरिस  Xe ग्राफ‍िक्‍स मिलता है|

कनेक्टिविटी के लिए सभी लैपटॉप्‍स में यूएसबी-सी पोर्ट, डीसी इनपुट चार्जिंग जैक, ईथरनेट पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक तथा USB 3.0 Gen 1 पोर्ट भी उपलब्ध मिलता है|

इन लैपटॉप्‍स में बैकलिट कीबोर्ड की सुविधा भी उपलब्ध है| तथा 2-मेगापिक्सेल का एक वेब कैमरा भी है जिसके मदद से आप कोई भी लाइव इवेंट में उपस्थित हो सकते है| सभी लैपटॉप्‍स Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है|

इसे भी पढ़ें: पुराने अंदाज में दिखा हीरो का Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक, 70kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे कुछ नये फीचर्स

Manish Sharma

Leave a Comment