UPI Scam Alert: इस scam से बचें नहीं तो आपके भी अकाउंट से 30,000 रूपए हो जायेंगे गायब

By Manish Sharma

Published on:

UPI Scam

जैसे-जैसे दुनिया में डिजिटल पेमेंट से भुगतान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे ही यू.पी.आई. फ्रोड भी बढ़ रहे हैं| भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक बीते कुछ वर्ष 2023-24 के रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी के मामले 9,046 से बढ़कर 36,075 तक हो गयी है|

इसी प्रकार का एक नया घोटाला सामने आया है ‘UPI ओवरपेमेंट घोटाला‘ | जिसमें की कोई स्केमेर आपको एक अज्ञान नंबर से कॉल करके कहता है की उन्होनें आपके अकाउंट में 30,000 रूपए गलती से डाल दिया है, और असल में वह 300 रूपए आपके अकाउंट डालता है लेकिन आप जल्दबाजी में बिना कुछ सोचे समझे 30,000 का भुगतान कर देते हो, और आप भी इस फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की UPI Scam Alert क्या है तथा इस UPI Scam से कैसे बचें|

इसे भी पढ़ें: Redmi Pad Pro: भारतीय बाजार में जल्द होने वाली है लॉन्च, देखें इसके संभावित स्पेसिफिकेसन्स तथा प्राइस

UPI Scam Alert क्या है ?
or
UPI Overpayment Scam

कल्पना कीजिये की आप कोई बहुत ही जरूरी काम कर रहे है, और अचानक आपको एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है| वह अज्ञात आदमी यह दावा करता है की उन्होंने आपके खाते में गलती से 30,000 रूपए भेज दिए है और उनको किसी मेडिकल आपातकालीन स्थिति के कारण उन्हें अपने पैसे तत्काल वापस चाहिए वरना उनके किसी परिवारजन की मृत्यु हो सकती है|

कॉल करने वाले ने आपके UPI ऐप मनी कलेक्शन का रिक्वेस्ट भेजा और इसे तुरंत स्वीकार करने का आग्रह किया| अब आप दवाब महसूस करते हुई सभी विवरणों को सत्यापित किये बिना अनुरोध को मंजूरी दे देते है|

और बाद में आपको पता चलता है की कॉल करने वाले ने आपके अकाउंट में केवल 300 रूपए ही भेजें थे| लेकिन आपने अपने बैंक के मेसेज को सावधानीपूर्वक न पढ़ते हुए उनकी बातों को मान लिया और 30,000 रूपए वापस कर दिए| साथ ही आप इस Scam का शिकार बन गए|

UPI Overpayment Scam से कैसे बचें

  1. Double Check Payment Requests (भुगतान अनुरोधों की दोबारा जाँच): हमेशा किसी को भुगतान करने से पहले सत्यापित कर लें की अनुरोध कौन भेजा है| अगर एक बार में न हो तो दोबारा-दोबारा जाँचे चाहे आपको पैसा भेजना है या फिर प्राप्त करना है|
  2. Verify Sender Details (प्रेषक विवरण सत्यापित करें): अगर आपको किसी को भुगतान करने से पहले किसी भी प्रकार का डर या संदेह बना रहता है, तो आप कॉल या सन्देश के माध्यम से पहले उस व्यक्ति की पहचान कर लें|
  3. Be Cautious with Unsolicited Messages (अनचाहे संदेशों से सावधान रहें): बिना सत्यापन के आप किसी भी अनुरोध का जवाब न दें और न ही कोई स्वीकृति दें|
  4. Avoid Pressure (दवाब से बचें): इस UPI Scam का सबसे बड़ा कारण दवाब ही है क्योंकि दवाब में कोई भी व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे किसी भी चीज का स्वीकृति दे देता है, और इससे आपको बचना है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो पहले सभी विवरण को ध्यान से पढ़ लें|

इस UPI Scam में सबसे पहले आपको एक अज्ञान नंबर से कॉल आता है, वह आपके अकाउंट में 30,000 रूपए गलती से डाल देता है, असल में वह 300 रूपए आपके अकाउंट डालता है लेकिन आप जल्दबाजी में आप बिना कुछ सोचे समझे 30,000 का भुगतान कर देते हो, और आप भी इस फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं|

भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक बीते कुछ वर्ष 2023-24 के रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल भुगतान धोखाधड़ी के मामले 9,046 से बढ़कर 36,075 तक हो गयी है|

इसे भी पढ़ें: Nothing ने कन्फर्म किया की CMF Phone 1 भारतीय बाजार जल्द होने वाली है रिलीज़, फोन का फर्स्ट लुक आया बाहर
इसे भी पढ़ें: Amazon TV deals: 4 OLED टी.वी. पर पाएं 65% तक छूट, जल्दी करिए वरना आप बाद में पछतायेंगे

Manish Sharma

Leave a Comment