चाइना में लॉन्च हुआ vivo V40 5G, जल्द होगा भारतीय बाजार में एंट्री

By Manish Sharma

Published on:

vivo V40 5G

विवो का यह लेटेस्ट फोन vivo V40 5G चाइना में लॉन्च हो चुका है, आशा है की विवो इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी, ऐसा भी हो सकता है की विवो इस फोन के नाम को बदलकर भारत में लॉन्च कर सकता है|

इस फोन को चाइना में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ उतरा गया है तथा यह फोन 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा लेकिन एक बुरी बात यह है की ब्रांड ने इस फोन के बॉक्स के साथ चार्जर नहीं दिया है| आपको इस फोन को चार्ज करने के लिए अलग से चार्जर खरीदना होगा|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस vivo V40 5G के चाइना में लॉन्च हुए वैरिएंट के स्पेसिफिकेसन्स, तथा भारतीय बाजार में इस फोन के संभावित प्राइसिंग के बारे में बतायेंगे|

vivo V40 5G के स्पेसिफिकेसन्स

सबसे पहले इस फोन का डिजाईन आपको बहुत पसंद आने वाला है साथ ही में यह vivo V40 5G स्मार्टफोन दो कलर विकल्प के साथ आएगा: Stellar Silver तथा Nebula Purple.

इस फोन में आपको 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो की 120Hz रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| जिसमें 2800 x 1260 का resolution मौजूद है|

पॉवर के लिए इस फोन में आपको Snapdragon 7 Gen 3 का एक पावरफुल चिपसेट दिया गया है जिसमें स्टोरेज के लिए UFS 2.2 तथा LPDDR4X रैम प्रकार है|

यह फोन आपको दो वैरिएंट में उपलब्ध मिलेगा, एक 8GB+256GB तथा दूसरा 12GB+512GB | फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगा जिसे चार्ज करने के लिए यह फोन 80W का चार्जिंग सपोर्ट करता है| लेकिन आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा|

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जिसमें की प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सेल का तथा 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मौजूद है|

भारतीय बाजार में इस फोन के संभावित प्राइसिंग

चाइना में लांच हुए वैरिएंट के प्राइस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की इस vivo V40 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 35,700 रूपए से शुरु होगी तथा इसके टोप वैरिएंट की प्राइस लगभग 40,000 रूपए तक जा सकता है|

Information posts –

Smartphones posts –

चाइना में लांच हुए वैरिएंट के प्राइस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है की इस vivo V40 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 35,700 रूपए से शुरु होगी तथा इसके टोप वैरिएंट की प्राइस लगभग 40,000 रूपए तक जा सकता है|

Manish Sharma

Leave a Comment