Vivo V40 Pro 5G फोन 50MP कैमरा, Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ भारत में हुआ लॉन्च

By Manish Sharma

Published on:

Vivo V40 Pro 5G

जैसा की आप जानते होंगे की विवो अपने “V” सीरीज के सभी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा फोकस कैमरे में ही करता है| जिस वजह से इस सीरीज के फोन्स को ज्यादातर ऑफलाइन मार्केट में ख़रीदा जाता है| हाल ही में विवो ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Vivo V40 5G तथा Vivo V40 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है , लेकिन आज के इस पोस्ट में हम सिर्फ Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन की बात करेंगे|

Vivo V40 Pro 5G के रियर में 50MP+50MP+50MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा में एक बड़ी DSLR कंपनी “Zeiss optics” के सेंसर का उपयोग किया है| जिससे इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी बिल्कुल DSLR से मिलती जुलती है|

साथ ही इस स्मार्टफोन में एक पावरफुल चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है, यह एक MediaTek का Dimensity 9200+ है जिसका बेंच मार्क स्कोर लगभग 15 लाख के करीब है| जिसके कारण अगर आप इस फोन में गेमिंग करते हैं तो कोई भी गेम फोन में बिल्कुल मक्खन जैसा चलेगा|

तो चलिए आज केइस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेसन्स तथा भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बताते हैं|

इसे भी पढ़ें: DSLR वाले कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V40 5G स्मार्टफोन, देखें सभी फीचर्स तथा कीमत

Vivo V40 Pro 5G की कीमत

इस फोन को भारत में कुल तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें से पहला वैरिएंट 8GB + 128GB जिसकी कीमत 34,999 रूपए है| दूसरा वैरिएंट 8GB + 256GB जिसकी कीमत 36,999 रूपए है तथा तीसरा वैरिएंट 12GB + 256GB जिसकी कीमत 41,999 रूपए है|

स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट तथा विवो के ऑफिसियल साइड से खरीद सकते हैं| यह फोन कुल दो कलर विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है: Ganges Blue तथा Titanium Grey |

Vivo V40 Pro 5G के सभी स्पेसिफिकेसन्स

डिस्प्ले: फोन में 6.78-इंच का एक बड़ा AMOLED, कर्व डिस्प्ले दिया गया है, जो की 120Hz रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करता है| तथा फोन में 4500 निट्स की एक बहुत ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिल जाता है|

कैमरा: यह स्मार्टफोन असल में अपने कैमरे को लेकर ही प्रसिद्ध है| क्योंकि इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP, जो की Zeiss optics का सेंसर है साथ में OIS सपोर्ट भी है| दूसरा भी 50MP का एक टेलीफ़ोटो सेंसर है तथा तीसरा भी 50MP का एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है| सेल्फी के लिए भी इस स्मार्टफोन में एक 50MP का सेंसर दिया गया है| यह फोन एक प्रकार से पूरी तरह एक कैमरा स्मार्टफोन है|

चिपसेट: स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 9200+ का एक पावरफुल प्रोसेसर दिया है जिसका बेंचमार्क स्कोर लगभग 15 लाख के करीब है| आप इस स्मार्टफोन में कोई भी गेमिंग हाई सेटिंग में बिल्कुल स्मूथ तरीके से खेल सकते हैं|

बैटरी: Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है| साथ ही इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसे विवो ने मिबिले के बॉक्स के साथ ही दिया है| जो की बहुत ही अच्छी बात है|

इसे भी पढ़ें:

Manish Sharma

Leave a Comment