vivo X Fold 3 Pro की फर्स्ट सेल आज से शुरु, ऑफर के साथ मिल रहा है इतने में

By Manish Sharma

Published on:

vivo X Fold 3 Pro

vivo की X Fold सीरीज जो की विवो के लाइनअप में सबसे महँगें फोन्स होते है उसी में अभी तक की सबसे लेटेस्ट फोन vivo X Fold 3 Pro जो की हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है उसका सेल आज से भारतीय बाजार में शुरु हो चुका है|

इस फोल्डेबल फोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इस फोन में 120Hz रिफ्रेश-रेट वाला 8.03-इंच AMOLED डिस्प्ले, IPX8 रेटिंग, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर तथा Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल है|

अक्सर विवो के Z फोल्ड सीरीज का मुकाबला सैमसंग के Z फोल्ड सीरीज से होता है| जैसे की अभी Samsung Galaxy Z Fold 5 का मुकाबला vivo X Fold 3 Pro से होने वाला है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस फोल्डेबल फोन के सभी फीचर्स, भारतीय बाजार में इस फोन की प्राइसिंग के बारे में बतायेंगे, साथ ही यह भी बतायेंगे की अगर आप अभी सेल के दौरान इस फोन को लेते है तो आपको इस फोन में कितने पर्तिसत की छुट मिल सकती है|

इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra भारत में 18 जून को हो रहा है लॉन्च, फीचर्स भी हुए लीक

vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेसन्स

vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल फोन के कवर डिस्प्ले यानी बाहरी डिस्प्ले 6.53-इंच का है तथा इसमें 120Hz की रिफ्रेश-रेट भी शामिल है, और इसकी पीक-ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है| जब इसे खोला जाता है, तो यह 8.03-इंच का हो जाता है, तथा इसमें भी 120Hz की रिफ्रेश-रेट तथा 4500 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है|

इस फोन का कैमरा सिस्टम जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ मिलकर बनाया गया है| जिसमें की हमें रियर में तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है, पहला 50- मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है जिसमें की OIS भी उपलब्ध है, दूसरा 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा तथा तीसरा 64-मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा है|

अगर फोन के पॉवर की बात की जाये तो इस फोल्डेबल फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का एक पोवेरफुल चिपसेट देखने को मिल जाता है, जिससे की यह फोन अपने कॉम्पिटिटर जैसे सैमसंग फोल्डेबल फोन्स, Oneplus फोल्डेबल फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करता है|

विवो का यह पहले फोल्डेबल फोन होने वाला है जिसमें की विवो ने 5700mAh की एक बड़ी बैटरी दी है, जो 100W वायर्ड-चार्जिंग तथा 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है| जिससे की यह फोन अभी वर्तमान बाजार में सबसे तेज चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन बन जाता है|

vivo X Fold 3 Pro की भारतीय बाजार में प्राइसिंग

vivo X Fold 3 Pro, 16GB रैम तथा 512GB स्टोरेज के साथ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, तथा जिसमें आपको सिर्फ एक कलर आप्शन देखने को मिलता है- सेलेस्टियल ब्लैक| इसे Amazon, Flipkart तथा vivo India की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से ₹1,59,999 में ख़रीदा जा सकता है| विवो ने यह वादा किया है की वह इस फोन में 6 महीने तक के लिए एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की विशेष सुविधा दे रहा है|

ICICI, SBI, HDFC, AMEX और HSBC कार्ड होल्डर्स के लिए कम्पनी 10 प्रतिशत का तत्काल कैशबैक भी दे रही है| आप इस डिवाइस को 24 महीनों के लिए 6,666 रूपए प्रति माह पर आसानी से EMI पर भी खरीद सकतें हैं| जिसमें नो कास्ट EMI तथा जीरो डाउन पेमेंट विकल्प भी शामिल है|

vivo X Fold 3 Pro, 16GB रैम तथा 512GB स्टोरेज के साथ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, तथा जिसमें आपको सिर्फ एक कलर आप्शन देखने को मिलता है- सेलेस्टियल ब्लैक| इसे Amazon, Flipkart तथा vivo India की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से ₹1,59,999 में ख़रीदा जा सकता है| विवो ने यह वादा किया है की वह इस फोन में 6 महीने तक के लिए एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की विशेष सुविधा दे रहा है|

अक्सर विवो के Z फोल्ड सीरीज का मुकाबला सैमसंग के Z फोल्ड सीरीज से होता है| जैसे की अभी Samsung Galaxy Z Fold 5 का मुकाबला vivo X Fold 3 Pro से होने वाला है|

Manish Sharma

Leave a Comment