Vivo Y58 5G भारत में 20 जुलाई को हो रहा है लॉन्च, देखे सभी फीचर तथा भारतीय बाजार में संभावित कीमत

By Manish Sharma

Published on:

Vivo Y58 5G

विवो का यह Vivo Y58 5G स्मार्टफोन पहले ही चाइना में Vivo Y200t नाम से समान स्पेसिफिकेसन्स के साथ लॉन्च हो चुका है| लेकिन अब इसकी लौन्चिंग 20 जुलाई को भारतीय बाजार में होने वाली है|

इस Vivo Y58 5G में आपको 6.72-इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जो की 120Hz रिफ्रेश-रेट पर आधारित है| साथ ही इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 50MP का कैमरा दिया जा सकता है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Vivo Y58 5G के संभावित स्पेसिफिकेसन्स, भारतीय बाजार में इस फोन के लॉन्च होने की तिथि तथा भारतीय बाजार में संभावित प्राइसिंग के बारे में बतायेंगे|

Vivo Y58 5G के संभावित स्पेसिफिकेसन्स तथा कीमत

Vivo Y58 5G स्मार्टफोन में हमें 6.72-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश-रेट को सपोर्ट करेगा साथ ही जिसमें 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी शामिल हो सकता है|

गेमिंग तथा भारी कामों को करने के लिए इस फोन में आपको Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है| जिसमें की आपको 8GB की रैम तथा 128GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा|

ब्रांड द्वारा पोस्ट की गई टीज़र इमेज से पता चलता है कि फोन दो कलर विकल्प के साथ बाजार में उतरने वाला है, पहला स्काई ब्लू और दूसरा ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।

इस फोन के पीछे आपको दो कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है तथा 2MP का डेप्थ कैमरा| सेल्फी कैमरा के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है|

इस फोन में आपको एक बड़ा 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकता है| जिसे चार्ज करने के लिए आपको 44W का फ़ास्ट चार्जर फोन के बॉक्स के साथ दिया जा सकता है|

Vivo Y58 5G स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो आपको पता होना चाहिए की विवो अपने Y-सीरीज को काफी किफायती कीमत के साथ बाजार में उतरती है, और विवो सबसे ज्यादा ऐसे फोन्स को ऑफलाइन मार्केट में बेचती है|

Vivo Y58 5G की कीमत भारतीय बाजार में आपको 15 से 20 हजार के करीब देखने को मिल सकता है| फ़िलहाल अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह फोन आपको मार्किट में कितने वैरिएंट के साथ देखने को मिलेगा|

Vivo Y58 5G की भारतीय बाजार में लौन्चिंग तिथि

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Vivo Y58 5G इंडिया में लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 20 जून 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा|

यह फोन पुरी तरह से ऑफलाइन मार्किट के लिए उतरा जायेगा| क्योंकि विवो तथा ओप्पो के फोन्स की ऑफलाइन मार्किट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है|

अगर आपको टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा रूचि है और आप समय-समय पर इससे अवगत रहना चाहते है तो आप मेरे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है जिससे आपको यह पता चलते रहेगा की लेटेस्ट में बाजार में कौनसा टेक प्रोडक्ट उपलब्ध हुआ है|

इसे भी पढ़ें: चाइना में लॉन्च हुआ vivo V40 5G, जल्द होगा भारतीय बाजार में एंट्री
इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: 18 जून को लॉन्च हो रहा है OnePlus का सबसे सस्ता फोन : देखें सभी स्पेक्स

Manish Sharma

Leave a Comment