Car

महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज

By Manish Sharma

Published on:

Xiaomi

शाओमी ने भारत नै मंगलवार यानी की 9 जुलाई 2024 को भारत में एक इवेंट का आयोजन किया था| जिसमें शाओमी ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक कार का भी शोकेश किया|

इस कार की खाशियत यह है की यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार महज 3 सेकंड में पूरा कर लेती है| साथ ही यह कार आपको सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज देती है|

इस कार का नाम शाओमी ने Xiaomi EV SU7 रखा है| इस कार की टोप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है| यह कार दिखने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है|

इसे भी पढ़ें: CMF Phone 1 एक आकर्षक लुक के साथ भारत में हुआ लॉन्च, खुद बदल सकते हैं इस फोन का बेक पैनल, देखें सभी फीचर्स

Xiaomi EV SU7 के फीचर्स

Xiaomi ने इस कार में काफी एडवांस फीचर्स दिए हैं, यानी की यह कार पूरी तरह से फ्यूचर के लिए बनाया जा रहा है| कार के लुक से पता चल रहा होगा की यह डिजाईन थोड़ा-थोड़ा लेम्बोर्गिनी कार से मैच कर रहा है|

कार के इंटीरियर की बात करे तो इसमें 16.1-इंच की 3K अल्‍ट्रा क्लियर सेंट्रल कंट्रोल स्‍क्रीन, 56 इंच की एचयूडी, अनुकूली एयर सस्पेंशन, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ इत्यादि जैसे कई फीचर्स शामिल है|

सेफ्टी के लिए इस कार में 16 एक्टिव फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें Lane Change Assist, Lane Departure Warning, Lane Centering, Emergency braking with pedestrian and cyclist monitoring जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गायें हैं, जिससे Xiaomi के इस कार में 360 डिग्री सुरक्षा देखने को मिलता है|

Xiaomi EV SU7 कार के मोड तथा रेंज

इस Xiaomi EV SU7 कार को चलने के लिए मूल रूप से जितने मोड एक कार को चलने के लिए होने चाहिए, शाओमी ने उनसे कई ज्यादा मोड दिया है लेकिन इस कार में एक इंडिविजुअल ड्राइव मोड दिया गया है| इसे शाओमी ने अपने चेसिस पर तैयार किया है|सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें टोप लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम दिया है|

अगर बात करें इस Xiaomi EV SU7 कार के रेंज की तो यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 810 किलोमीटर की रेंज देता है| तथा इस कार में 265 किलोमीटर प्रति घंटा का टोप स्पीड दिया गया है, जिससे इस कार को चलने वाला चालक हवा से बातें करेगा|

इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 70x 5G फोन में मिल रहा है धाँसू डिस्काउंट, कीमत तथा फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Manish Sharma

1 thought on “महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100Km की स्पीड, Xiaomi की पहली EV SU7, सिंगल चार्ज पर 810Km की रेंज”

  1. I do agree with all the ideas you have introduced on your post They are very convincing and will definitely work Still the posts are very short for newbies May just you please prolong them a little from subsequent time Thank you for the post

    Reply

Leave a Comment